कोरबा। CG NEWS : शहर में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शुभम साहू ने अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने तीन लोगो को अपनी मौत का कारण बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पंप हाउस क्षेत्र में रहने वाले 17 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले नाबालिग लड़के ने मोबाइल फोन पर एक सोसाइड नोट टाइप किया और लिखा कि ये लोग बहुत परेशान कर रहे हैं। इससे मेरा जीना हराम हो गया है। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय नाबालिग लड़का अपने घर में अकेला था। घर के सदस्य एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने लिए बाहर गए थे। नाबालिग का नाम शुभम बताया जा रहा है, जो पंप हाउस इलाके का रहने वाला है। छानबीन के दौरान पता चला है कि यह मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा है।
दादी ने दरवाजे के बीच देखा तो फंदे पर लटका मिला शुभम
बताया जा रहा है कि मुकेश की मां ने दरवाजे के बीच से झांककर देखा तो कमरे में शुभम रस्सी से लटका हुआ दिखा। मां ने तुरंत बड़े भाई को बुलाया तो उन्होंने भी कमरे में देखा तो शुभम फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद पिता को जानकारी दी गई और फिर दरवाजे को धक्का देकर उसे फंदे से नीचे उतारा। शुभम के पिता मुकेश कुमार साहू ने बताया कि उसका बेटा जानवरों से बहुत प्यार करता था और ‘पैट शॉप’ में काम करता था। यहां वह डॉग, कैट, बर्ड्स और फिश की देखभाल करता था।
सुसाइड नोट में तीन लोग के नाम का जिक्र
पिता का कहना है कि शुभम ने मोबाइल में सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने तीन युवकों द्वारा लगातार परेशान किए जाने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में शुभम तिवारी और आशीष कदम के नाम सामने आए हैं। तीसरे युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।