रायपुर। राजधानी रायपुर के हिस्से में सात नई सौगातें मंगलवार को आने वाली हैं। लंबे समय से अपेक्षित ये सातों जगह पूरी तरह नई साज-सज्जा के साथ बनकर तैयार है, जिसका लोकापर्ण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 नंवबर को करने वाले हैं। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ0 शिवकुमार डहरिया और महापौर एजाज ढे़बर भी शामिल रहेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र ग्लोबल चौक, जवाहर बाजार, मल्टी लेवल पार्किंग, सिटी कोतवाली थाना, म्यूजिकल फाउंटेन, आॅक्सीजोन और स्मार्ट रोड की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी को देने वाले हैं। ये सातों जगह राजधानी सहित प्रदेश की जनता के लिए काफी ज्यादा उपयोगी हैं, लिहाजा इसका इंतजार भी स्वाभाविक था, जो मंगलवार को समाप्त हो जाएगा।
राजधानी रायपुर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। ऐतिहासिक बूढ़ातालाब आज हर किसी के लिए दर्शनीय स्थल हो गया है, जिसे लेकर राजधानी ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर के लोग गौरवान्वित होने के साथ ही देखने के लिए बेताब हैं।
https://youtu.be/JlYKNC1C1xY