सक्ती। CG NEWS : सक्ती जिले के भेड़िकोना अमलीडीह पुल पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात करीब 2 बजे सक्ति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक शिव साहू, पिता गोवर्धन साहू (उम्र लगभग 25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल बिलासपुर रेफर किया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सुबह के समय ट्रक चालक का छोटा भाई, नूतन साहू (उम्र लगभग 22 वर्ष) नदी में गिरे ट्रक को देखने पानी के भीतर गया था। इस दौरान वह ट्रक के भीतर फँस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।