जगदलपुर। CG NEWS : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में शनिवार को शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर के अधिकारियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोल बाजार स्थित जयस्तंभ चौक पर भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। इसके बाद देश की एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश देते हुए सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “यह जघन्य घटना पूरे देश को व्यथित और आक्रोशित करने वाली है। दुर्भावनावश देश को बांटने और समाज में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश हो रही है, जिसे हम सब पुरजोर विरोध करते हैं। देश कभी भी ऐसे घिनौने और बर्बर प्रयासों को स्वीकार नहीं करेगा। हमें सतर्क और एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का समर्थन करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
कैंडल मार्च में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. सुकृता तिर्की, डॉ. सजीवन कुमार, डॉ. मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी शामिल रहे। पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और शहीदों को याद करते हुए उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया।