अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आलेखुटा में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के सरपंच के बयारा में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग तेजी से फैल रही थी और स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू तत्काल मौके पर पहुंचे और स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम के साथ मिलकर आग बुझाने के कार्यों की निगरानी की और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। राजिम और अभनपुर की फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर समय रहते काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
विधायक साहू की इस त्वरित कार्रवाई और सक्रिय भूमिका की चारों ओर सराहना हो रही है। गांव के सरपंच संघ के अध्यक्ष ने भी विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो नुकसान कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता था।
गांव के लोगों ने भी राहत की सांस ली है और प्रशासन द्वारा समय पर मदद पहुंचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।