बिलासपुर। शहर में एक अधेड़ से शातिर ठगी बाबा ने 4.5 लाख रुपए ठग लिए। बाबा ने अधेड़ को जान जाने की धमकी दे कर अलग अलग बार पैसे वसूल किए है। बाबा को पैसे देने के लिए अधेड़ ने लोन बीआई किए थे।
पड़ावपारा कोटा निवासी देवानंद यादव कृषि उपज मंडी में चपरासी है। उसका बेटा काफी दिनों से बीमार रहता है। करीब एक साल पहले एक टीवी चैनल पर विज्ञापन देखा, जिसमें बीमारी का शर्तिया इलाज करने का दावा किया गया था। देवानंद ने बाबा को कॉल कर उसके खाता में पैसा ट्रांसफर किया।
शातिर बाबा ने देवानंद को घर में एक जोड़ा सांप होने की जानकारी दी और कहा कि उसके बेटी की मौत सांप के वजह से होगी। मौत का डर दिखाकर ठगी बाबा ने कई बार पैसे मांगे। देवानंद ने लगातार बाबा को पैसे ट्रांसफर किए। अखरी बार 2.4 लाख ट्रांसफर किए। बाबा लगातार उन्हें कॉल करता रहा।
इसके बाद बाबा देवानंद के परिवार को लगातार मौत का डर दिखा कर पैसे की मांग करता रहा। बाबा के डर से देवानंद ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।