सरिया। CG NEWS : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज सरिया नगर पूरी तरह बंद रहा। व्यापारी संघ के आह्वान पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजारों की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान जैसे मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप खुले रहे।
बंद का व्यापक असर देखने को मिला। नगर का सब्जी बाजार, बस स्टैंड समेत प्रमुख इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में चहल-पहल से भरा रहने वाला सरिया आज शोकमग्न माहौल में डूबा नजर आया।
व्यापारी संघ ने शाम 6 बजे अटल चौक से गांधी चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया है। इस मार्च में आम नागरिकों से भी भाग लेने की अपील की गई है।
मार्च के बाद शाम 7 बजे गांधी चौक पर आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
व्यापारी संघ ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह शांति पूर्ण और भावनात्मक श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित करने की अपील की है। नगर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।