मोहला मानपुर। CG: जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के अड़मागोंदी में आज राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे लाल ईट भट्टे पर छापेमारी करते हुए लगभग तीन लाख लाल ईट को मौके पर जब्त किया है।जिसे जब्त कर स्थानीय कोतवाल की निगरानी में रखा गया है।आपको बता दे कि लगातार क्षेत्र में लाल ईट के अवैध निर्माण की खबरें प्रकाशित होती रहती थी।जिससे संज्ञान में लेते हुए आज राजस्व विभाग ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर अब तक की क्षेत्र में लाल ईट के निर्माण में सबसे बड़ी कार्यवाही की है और तीन लाख ईट को मौके पर जब्त किया है।