CG NEWS : चक्रधर नगर चौक पर रविवार रात एक विशेष और भावुक कर देने वाला आयोजन देखने को मिला, जब नवरंगपुर ओडिशा से आई जगन्नाथ जीवन नेत्रहीन भजन मंडली ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। नेत्रहीन कलाकारों की इस टोली ने देशभक्ति गीतों और भजनों के माध्यम से न सिर्फ श्रद्धालु जनों को भावविभोर किया, बल्कि राहगीरों को भी कुछ देर के लिए ठहरने पर मजबूर कर दिया।
जैसे ही संध्या आरती और भजनों की स्वर लहरियां चौक पर गूंजने लगीं, वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने कलाकारों की इस अनूठी प्रतिभा को सराहा और भजन संध्या का आनंद लिया। श्रद्धालु जनों ने अपनी श्रद्धा अनुसार दान पेटी में रुपए-पैसे डालकर कलाकारों की मदद की। टीम के मुखिया लीपू जैना ने बताया कि उनकी ” जगन्नाथ जीवन नेत्रहीन टीम” में कुल 12 नेत्रहीन कलाकार शामिल हैं। ये सभी कलाकार अलग-अलग स्थानों पर जाकर अपनी भजन प्रस्तुतियों के माध्यम से न सिर्फ लोगों के दिलों को छूते हैं, बल्कि अपने जीवन यापन का साधन भी जुटाते हैं। उन्होंने कहा कि टीम को जो भी दान मिलता है, उसी से उनका भरण-पोषण होता है। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि कला और भक्ति के लिए आंखों से देखने की नहीं, दिल से महसूस करने की जरूरत होती है। इन नेत्रहीन कलाकारों की भक्ति और संगीत के प्रति समर्पण ने चक्रधर नगर चौक को एक रात के लिए संगीतमय तीर्थ स्थल में बदल दिया।