गरियाबंद।
देवभोग थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 1,70,000 रुपये आंकी गई है, वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है। कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 27 अप्रैल 2025 को देवभोग थाना क्षेत्र के उड़िसा बॉर्डर स्थित खुटगांव नाका चेक पोस्ट पर एमसीपी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान धरमगढ़, उड़िसा से देवभोग, छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक लाल रंग की हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (सीजी 23 एन 2083) को रोका गया।
वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यवहार देखने पर तलाशी ली गई। जांच में मोटरसाइकिल की डिक्की और एक सफेद बोरी में गांजा भरा पाया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम कमलेश पात्र (40 वर्ष, निवासी डूमरबहाल) और नुरर्प लाल नागेश (27 वर्ष, निवासी कोसमकानी) बताया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस ने साफ किया है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त अभियान जारी रहेगा।