राजनांदगाव। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ कई थाना प्रभारियों (TI), सब इंस्पेक्टरों (SI) और सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को इधर से उधर किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस संबंध में ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, कुल 7 निरीक्षकों (TI), 7 सब इंस्पेक्टर (SI) और 2 सहायक उपनिरीक्षकों (ASI) के नाम शामिल हैं। यह तबादला प्रशासनिक कसावट और पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
