रायपुर। CG Weather Update : प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। रायपुर, कोरबा समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। इधर बेमेतरा और रायपुर से लगे सांकरा में ओलावृष्टि हुई। बारिश से तापमान में गिरावट हुई है। वहीं लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के साथ कई जिलों में वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है। वहीं तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह पेड़ गिर गए। जिसके चलते पावर कट की स्थिति बनी रही। राजधानी रायपुर में भी 4 बजे के आसपास हल्की बारिश हुई। इससे पहले आंधी तूफान ने लोगों को परेशान किया।
रायपुर के कई इलाकों में पावर कट
बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। रामनगर, मुड़ापार, बुधवारी काशी नगर, संजय नगर, पुरानी बस्ती और सीएसईबी कॉलोनी में बिजली गुल रही। काशी नगर वार्ड नंबर 23 बोल बम चौक में नालियां जाम होने से गलियों में घुटने तक पानी भर गया। कई घरों में पानी घुस गया। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम की व्यवस्था पर नाराजगी जताई।
यहां बदला मौसम का मिजाज
दोपहर में बदले मौसम के मिजाज का असर 17 जिलों में दिखा। रायपुर, महासमुंद, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा जांजगीर चांपा, बिलासपुर में धूप छांव की स्थिति बनी रही। अंबिकापुर में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ समेत आसपास के जिलों के लिए अगले तीन घंटों के भीतर येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी में कहा गया है कि गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। हालांकि दोपहर करीब दो बजे बाद आसमान पर सूरज खिला और बादल और सूर्य के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा।