गरियाबंद। CG : देवांगन समाज, जिला गरियाबंद का पांचवां वार्षिक सम्मेलन भव्यता के साथ बिन्द्रानवागढ़ राज भवन, मजरकट्टा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ परमेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश देवांगन (प्रदेश अध्यक्ष, देवांगन समाज छत्तीसगढ़) की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चिरंजीव देवांगन ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश देवांगन (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय देवांगन समाज), धनेश देवांगन (प्रदेश अध्यक्ष, राजनीतिक प्रकोष्ठ), शरद देवांगन (प्रदेश उपाध्यक्ष), और अधिवक्ता नरेंद्र देवांगन मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने अपने उद्बोधन में समाज के सर्वांगीण विकास हेतु नारी सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज देवांगन समाज केवल बुनकर तक सीमित नहीं, बल्कि राजनीति, प्रशासन, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर समाज को नई दिशा देने की बात कही।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश देवांगन ने समाज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि देवांगन समाज ग्यारहवीं शताब्दी में नेपाल से उत्तर भारत तक अपने शासन और वैभव के लिए जाना जाता था। उन्होंने पुनः उस गरिमा को स्थापित करने के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
प्रतिभाओं और जनप्रतिनिधियों का सम्मान:
सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का साल, श्रीफल, नगद राशि और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
•शैक्षणिक क्षेत्र में सम्मानित छात्र-छात्राएँ:
•कुमारी हिना देवांगन (पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान, वनस्पति शास्त्र)
•कुमारी पूर्णिमा देवांगन, जाह्नवी देवांगन, पूर्वी देवांगन, राधिका देवांगन, तामेश्वरी देवांगन, चि. नितेश देवांगन को “देवांगन रत्न” सम्मान।
•नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि:
•कंचन देवांगन (जनपद सदस्य, पाण्डुका छुरा)
•प्रगति देवांगन (जनपद सदस्य, गरियाबंद)
•सुनीता देवांगन (उपसरपंच, काटीदादर)
•मधु देवांगन (पार्षद, नगरपालिका परिषद, गरियाबंद)
•शांतनु देवांगन (पार्षद, नगरपंचायत छुरा)
विशिष्ट जनों का सम्मान:
सम्मेलन में विभिन्न राज अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:
संतोष देवांगन (बिन्द्रानवागढ़), घनश्याम देवांगन (गरियाबंद), पंचम देवांगन (छुरा), रोशन देवांगन (फिंगेश्वर), यतेन्द्र देवांगन (खल्लारी)।
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले प्रमुख सदस्य:
छगन देवांगन, रविशंकर देवांगन, नोहर देवांगन, दौलत देवांगन, रामकुमार देवांगन, नारद देवांगन, भेषु देवांगन, कुशल देवांगन, एकादशी देवांगन, दिनेश देवांगन, नारायण देवांगन, डमरू देवांगन, चंदूलाल देवांगन, नरेंद्र देवांगन, भारत देवांगन, कुलेश्वर देवांगन, चुम्मन देवांगन, अर्जुन देवांगन, मनीष देवांगन, चैत राम देवांगन, बिहारी देवांगन, जीवन देवांगन आदि।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव परस देवांगन द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। यह सम्मेलन समाज को एक नई दिशा देने के साथ-साथ युवाओं और वरिष्ठजनों को प्रेरणा देने वाला साबित हुआ।