धमतरी। CG NEWS : माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल हिन्दी एवं अंग्रेजी मीडियम स्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अंग्रेजी माध्यम में कक्षा नर्सरी में धनेश्वर साहू 99.33 प्रतिशत प्रथम, कु. नित्या देवांगन 98 प्रतिशत द्वितीय, मयंक चौहान 94.66 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी मीडियम में कक्षा केजी 1 से सूरज सिन्हा 99.33 प्रतिशत प्रथम, मोक्ष नगारची 98 प्रतिशत द्वितीय, कु. दृष्टि धु्रव 97.66 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही। कक्षा केजी 2 से प्रथम कु. साक्षी मीनपाल 97.83 प्रतिशत, द्वितीय युवराज साहू 97.5 प्रतिशत, कु. अर्पिता सोनकर 96.16 प्रतिशत तृतीय स्थान, कक्षा 1 ली से प्रथम कु. प्रिशा मेश्राम 97.33 प्रतिशत, द्वितीय कु. विभा चक्रधारी 95 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर कु. अंकाक्षा साहू कक्षा दूसरी से प्रथम कु. झरना देवांगन 95.33 प्रतिशत, द्वितीय कु यादिती साहू 92.83 प्रतिशत, तृतीय कु. अमृता बंजारे 92.5 प्रतिशत, कक्षा तीसरी से प्रथम कु. सेजल ढीमर 94.5 प्रतिशत, द्वितीय चन्द्रप्रकाश सतनामी 90.66 प्रतिशत, तृतीय रणवीर वर्मा 88.33 प्रतिशत, कक्षा चौथी से प्रथम साकेत देवांगन 95 प्रतिशत, द्वितीय कु. तेजेश्वनी नाग 93.66 प्रतिशत, तृतीय कपील देवांगन 87 प्रतिशत, कक्षा 6वीं से प्रथम वोनिश कुमार सेन 96.33 प्रतिशत, द्वितीय प्रवीण धु्रव 92.9 प्रतिशत, तृतीय कु. प्रेरणा देवांगन 86.33 प्रतिशत, कक्षा सातवीं से प्रथम स्थान कु. धनिष्ठा मीनपाल 96.41 प्रतिशत, द्वितीय कु. कावेरी हल्बा 94 प्रतिशत, तृतीय केतन तिवारी 91.5 प्रतिशत, कक्षा नवमीं से प्रथम स्थान कु. दिप्ती देवांगन 98.16 प्रतिशत, द्वितीय स्थान कु. रोहिणी वर्मा 98 प्रतिशत एवं अनुराग नाग ने 94.5 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी कक्षाओ का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी रावटे एवं सभी शिक्षक स्टॉफ ने बच्चो को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी लीला साहू, मोहन साहू, नुरेन्द्र साहू, वीणा साहू, वर्षा देवांगन, पूर्वी सोनकर, शारदा भुसाखरे, सरिता नेताम, रूपा यादव, ज्योति रामटेके, लोपिता पिद्दा, प्रियंका यादव, भेमिन साहू, भुखिन ध्रुव पालकगण सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।