बिलासपुर। CG: शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का सख्त रुख जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने इंदु चौक के पास एक बिना अनुमति बनाए गए शादी हॉल को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहे इस अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है.
जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा इंदु चौक के पास अवैध रूप से शादी हॉल का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी। निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम ने मौके पर पहुंचकर इस निर्माण को ढहा दिया। अधिकारियों ने साफ किया है कि शहर में बिना अनुमति कोई भी निर्माण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.