रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के आरंग में एक महिला से मारपीट करने और गंदी गंदी गाली देकर अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
दरअसल दिनांक 29.04.2025 को प्रार्थी महिला द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि अविनाश शर्मा द्वारा लगातार अभद्र व्यवहार एवं मां के लिये गंदी गंदी अश्लील गालियां तथा जान से मारने की धमकी दिया है, व अविनाश शर्मा द्वारा फर्जी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दिया है, जिसे मना करने पर अविनाश शर्मा ने हाथ मुक्का लात से मारपीट किया है, मेरे घर में मैं और मेरी मां बस रहती है, घर में कोई भी पुरूष सदस्य नहीं है जिसकी वजह से डर एव भय के कारण मैंने पूर्व में शिकायत नहीं की, क्योकि वह मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरी मां को जान से मारने की धमकी देता था।
इसके बाद भी उसकी गलत हरकते बंद नहीं हुई व लगातार फोन पर अश्लील गंदी गालिया अभद्र भाषा का प्रयोग लगातार करते रहा है, जिसका स्क्रीनसॉट एवं आडियो क्लीप सबूत के रूप में प्रस्तुत कर रही हूं। जिससे मैं बहुत परेशान होकर इसका नंबर ब्लाक कर देती थी, तो ये रात में किसी भी टाइम अपने भाई अभिजीत शर्मा, प्रसन्न शर्मा को भेजकर घर में घुसकर मारने का प्रयास करता रहा, जिस वजह से मैं सोचती थी इससे अच्छा तो फोन की गाली ही सुन लू ,इसलिय मजबूरी में मेरी मां और मुझे कुछ न हो करके इसकी गंदी हरकतो से परेशान होकर भी शिकायत करने थाना नहीं आयी थी, गर्त भरा जीवन जीने से अच्छा मर जाना बेहतर होगा यह सोचकर गुमसुम एवं हतासा निरासा का शिकार हो चुकी थी, दिनांक 22.04.2025 को सुबह लगभग 07 बजे अपने घर से इंदिरा चौक स्थित जीम जाने निकली तो अविनाश शर्मा ने रास्ते में रोककर गंदी गंदी अश्लील गालियां देकर गाडी के सामने आकर रुकवा दिया और हाथ मरोड कर मेरे कपड़े भी फाड़ने लगा और गन्दी नियत से बहुत ही गलत व्यवहार किया। जिससे मै बहुत ही ज्यादा डर गयी उसी समय राह चलने वालों ने अविनाश शर्मा को गाली देकर भगाया, मै डर के कारण घर वापस चली आयी।
दिनांक 22.04.25 को रात में मेरे मौसी के लड़का को अविनाश ने अपने भाई अभिजीत शर्मा एवं प्रसन्न शर्मा के द्वारा मारने के लिए भेजा था और दिनांक 24.04.25 के सुबह लगभग 3.40 बजे मेरे रिश्तेदार के घर के यहां अपने अन्य 10,12 साथियो के साथ हथियार लेकर दरवाजे को जोर जोर से ठोक कर गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 74, 79, 296, 115(2), 351(2), 333 बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपी अविनाश शर्मा को दिनांक 29.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. अविनाश शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 10 ब्राम्हण पारा आरंग जिला रायपुर