महासमुंद। Placement Camp : छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्राइवेट सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द के जिले के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
30 अप्रैल यानी कल को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा, महासमुंद में आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी माइंडलैब्ज मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग की ओर से मीटर/असेम्बलिंग स्टॉलर के कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए इलेक्ट्रीशियन/वायरमेन ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की आवश्यकता है। चयनित युवाओं को 12,500 रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा, साथ ही बाइक के लिए 2,500 और भोजन हेतु 1,500 रुपए का अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा। भर्ती महासमुन्द जिले के लिए की जा रही है। इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि को अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ उक्त स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।