ARANG NEWS : अवैध रेत खनन पर बड़ी करवाई, चैन माउंटेन सहित 2 हाइवा जब्त
SHARE
रायपुर-आरंग। ARANG NEWS :रायपुर से लगे आरंग विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हरदीडीह रेत खदान में 1 चैन माउंटेन मशीन और 2 हाइवा वाहन को मंगलवार देर रात जब्त किया है।
यह कार्यवाई नायब तहसीलदार समोदा गजानंद सिदार और खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा ने की है। जब्ती के बाद मशीन और वाहन को आरंग थाना के सुपुर्द किया गया है।