Rohit Sharma Birthday : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बचपन संघर्षों भरा था, रोहित अपने पिता के साथ नहीं बल्कि अपने दादा और चाचा के साथ रहते थे. जानिए रोहित शर्मा के 38वें जन्मदिन के मौके पर उनकी क्रिकेट में एंट्री कैसे हुई? उनके संघर्ष के बारे में?
ये भी पढ़ें : Rinku Singh viral video : DC की हार के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ दिया थप्पड़, देखें VIDEO
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर के बंसोड़ में हुआ था. एक तेलुगु-मराठी भाषी परिवार में जन्मे रोहित बचपन में अपने दादा और चाचा के साथ रहे, क्योंकि उनके पिता की आय कम थी. उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म के गोदाम के केयरटेकर के रूप में काम करते थे. वह डोंबिवली में एक कमरे के घर में रहते थे. उनका एक छोटा भाई विशाल शर्मा है.
रोहित के संघर्ष के बारे में
Rohit Sharma Birthday रोहित शर्मा को क्रिकेट अकैडमी में उनके चाचा लेकर गए थे, उन्ही ने आर्थिक रूप से भी मदद दी थी. 1999 में अपने चाचा के पैसे से क्रिकेट कैंप में शामिल हुए. कैंप में उनके कोच दिनेश लाड ने उन्हें अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में जाने की सलाह दी. यहां सुविधाएं बेहतर थी.
रोहित के हवाले से उनके विकिपीडिया पेज पर कहा गया, “मैंने उनसे कहा कि मैं इसे वहन नहीं कर सकता, लेकिन उन्होंने मुझे छात्रवृत्ति दिलवाई. इसलिए 4 साल तक मैंने एक पैसा भी नहीं दिया और अपने क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया.”
रोहित ने एक ऑफ-स्पिनर के रूप में शुरुआत की थी, जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर सकते थे. उनके कोच लाड ने उनकी बल्लेबाजी क्षमता को पहचाना और सीधा पारी की शुरुआत करवाई. उन्होंने हैरिस और जाइल्स शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में डेब्यू करते हुए शतक बनाया.
Rohit Sharma Birthday डोमेस्टिक करियर
उन्होंने मार्च 2005 में ग्वालियर में देवधर ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन के लिए खेलते हुए अपने लिस्ट ए के क्रिकेट की शुरुआत की. इस मैच में उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 31 रन बनाए. रोहित ने जुलाई 2006 में न्यूज़ीलैंड ए के ख़िलाफ़ भारत ए की ओर से फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया.
उन्होंने 2006-07 सीज़न में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और गुजरात के ख़िलाफ़ 267 गेंदों पर 205 रन बनाए. उन्होंने 129 फर्स्ट क्लास मैचों में 9318 रन, 344 लिस्ट ए मैचों में 13410 रन और टी20 में खेले 457 मैचों में 12070 रन बनाए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
रोहित ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, पहला मैच उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेला जो वनडे था. उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया और इसके 6 साल बाद उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 4301, 11168 और 4231 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में रोहित ने कुल 49 शतक जड़े हैं.