बिलासपुर। VIDEO : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिपत थाना क्षेत्र के रहने वाले गौतम की इंस्टाग्राम रील्स इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। गौतम अपनी पत्नी कुसुम, जो पिछले तीन महीनों से लापता हैं, को वापस बुलाने के लिए हर दिन प्यार भरे और भावुक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। उनकी पुकार, “कुसुम, तुम कहाँ हो? घर आ जाओ!” न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे भारत में वायरल हो रही है।
गौतम का कहना है कि वो बस एक बार अपनी पत्नी से मुलाकात करना चाहते हैं और “लिखा-पढ़ी” करवाकर अपने रिश्ते को फिर से जोड़ना चाहते हैं। गौतम और कुसुम के दो बच्चे भी हैं, जो अपनी माँ के बिना अधूरे हैं। गौतम ने अपने इस इंस्टग्राम रील में बताया , “मेरी पत्नी तीन महीने पहले घर छोड़कर चली गई। मैं हर दिन कोशिश कर रहा हूँ कि वो वापस आ जाएँ। मुझे बस उनसे मिलना है और अपने परिवार को फिर से पूरा करना है।”
शासन-प्रशासन से गुहार
गौतम ने अपनी रील्स के जरिए न केवल कुसुम को पुकारा है, बल्कि शासन-प्रशासन से भी मदद माँगी है। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि प्रशासन मेरी पत्नी को ढूंढने में मदद करे और हमारी मुलाकात कराए।” उनकी रील्स में प्यार, दर्द और उम्मीद का ऐसा मिश्रण है कि सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तहलका
गौतम की रील्स में छत्तीसगढ़ी अंदाज़, भावुक संदेश और अनोखा स्टाइल लोगों का दिल जीत रहा है। उनकी हर रील को हजारों व्यूज और शेयर मिल रहे हैं। बिलासपुर के स्थानीय लोग भी गौतम की इस अनोखी कोशिश की तारीफ कर रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “गौतम का जज़्बा काबिल-ए-तारीफ है। वो अपने परिवार को जोड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।”
क्या कुसुम सुनेंगी ये पुकार?
गौतम की रील्स भले ही वायरल हो रही हों, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या कुसुम उनकी ये पुकार सुन रही हैं? क्या वो अपने पति और बच्चों के पास लौटेंगी? गौतम की उम्मीद अभी टूटी नहीं है, और वो हर दिन नई रील के साथ अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं।
गौतम की कहानी हमें याद दिलाती है कि प्यार और परिवार के लिए हर कोशिश कीमती होती है। हमारी शुभकामनाएँ गौतम और उनके बच्चों के साथ हैं। अगर कुसुम ये खबर पढ़ रही हैं, तो शायद ये उनके लिए एक संदेश है कि कोई उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।