CG NEWS : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शाम 5 बजे हंडी चौक स्थित परशुराम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। इसके उपरांत रायगढ़ क्लब परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।
इस पर्व की तैयारियों के तहत बुधवार सुबह मंदिर प्रांगण में बीते 20 वर्षों की परंपरा अनुसार विधिविधान से पूजा-अर्चना कर हवन सम्पन्न किया गया। हवन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु पूर्ण भक्ति भाव के साथ भगवान परशुराम की आराधना में लीन रहे। ब्राह्मण समाज के सचिव आदित्य कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इस शोभायात्रा में सर्व ब्राह्मण समाज के महिला, पुरुष, युवा एवं बच्चे पारंपरिक परिधानों में भाग लेंगे। साथ ही गोरखा और पतरापाली जैसे आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होने रायगढ़ पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए शोभायात्रा में झंडा और पारंपरिक शस्त्र फरसा लेकर समाजजन सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा का उद्देश्य भगवान परशुराम के आदर्शों और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक ब्राह्मण जनों से सपरिवार उपस्थित होकर शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की है।