CG NEWS : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सृजन सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले भर से आए जनसामान्य से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याए सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में जिले के कार्यरत संविदा एएनएम अपने लंबित वेतन एवं सेवा वृद्धि की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर चतुर्वेदी को बताया कि उनकी नियुक्ति कोविड के दौरान हुई थी। कोरोना काल में उन्होंने अपनी सफलतापूर्वक ड्यूटी पूर्ण की इसके अलावा वे राष्ट्रीय कार्यक्रम के सभी कार्यों को संपन्न करने में योगदान दिए, लेकिन उन्हें पूर्व का वेतन अभी तक नहीं मिला है।जिस पर कलेक्टर चतुर्वेदी द्वारा लंबित वेतन के भुगतान का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने सीईओ जिला पंचायत यादव को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
व्यापारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में धन उगाही एवं मनमानी की शिकायत जनदर्शन मे की गई. उन्होंने इस पर आवश्यक कार्रवाई की लिए मांग की। कलेक्टर द्वारा आवेदन पर तहसीलदार रायगढ़ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।