राजनांदगांव। CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा एक विवादित टिप्पणी के मामले में किसान नेता नरेश टिकैत का पुतला दहन कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है । वहीं राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन सौंपा है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किसान नेता नरेश टिकैत के बयान को देशविरोधी बयान बताया है। शहर के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर चौक से भाजपा किसान मोर्चा ने नरेश टिकैत का पुतला बनाकर रैली निकाली और महाकाल चौक पहुंचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नरेश टिकैत का पुतला जलाया।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हिरेन्द्र साहू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा देश के 26 निर्दोष पर्यटकों की क्रूरतापूर्वक हत्या की गई, जो अत्यंत निंदनीय है, इस गंभीर कृत्य के प्रतिकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में सिंधु जल समझौते को रद्द करने की पहल की लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने राष्ट्रहितकारी इस निर्णयों का विरोध किया है। नरेश टिकैत ने अपने बयान मे कहा है कि भारत और पाकिस्तान के किसान एक है, अतः सिंधु जल समझौता रद्व नहीं होना चाहिए, ये बयान न केवल देश की 140 करोड़ जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है।
CG NEWS :भाजपा किसान मोर्चा ने किया टिकैत का पुतला दहन, देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
