डेस्क। Lawrence Bishnoi : पाकिस्तान आधी रात के बाद से ही खौफ में है. उसे अगले 24 घंटे में भारतीय सेना के अटैक का डर सता रहा है. नेताओं को नींद नहीं आ रही. इस बीच, पाकिस्तान को खुली धमकी मिली है. जी हां, पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को मैसेज दिया है. गैंग ने एक तस्वीर शेयर करते हुए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की धुकधुकी बढ़ा दी है.
बिश्नोई गैंग की तरफ सोशल मीडिया पर लिखा गया है, ‘जिसने भी बेगुनाहों को बिना कसूर के मारा है, इसका हम बदला जल्दी ही लेंगे. इन्होंने तो हमारे आदमी मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे. पाकिस्तान में घुसकर 1 ही ऐसा मारेंगे जो 1 लाख के बराबर होगा.’ अब वह पोस्ट पढ़िए जो सोशल मीडिया पर वायरल है. गैंगस्टर बिश्नोई गैंग दावे या कबूलनामे के लिए इसी तरह के सोशल मीडिया पोस्ट पहले भी करता रहा है.