गरियाबंद। CG: व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 01 मई 2025 को प्री पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा पीपीटी-25 का आयोजन पूर्वान्ह 09ः00 बजे से अपरान्ह 12ः15 बजे तक किया जायेगा। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे के पश्चात परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दी जायेगी। जिले में कुल 01 परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में परीक्षा आयोजित की जावेगी।
इसमें 245 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। कलेक्टर बी. एस. उईके द्वारा व्यापम परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु रामसिंह सोरी डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं चौतराम कुड़प्पा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्र के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही नकल प्रवृत्ति रोकने हेतु तीन सदस्यो का उड़नदस्तादल दल का भी गठन किया गया। जिसमें दल प्रमुख सुश्री अंजली खलखो डिप्टी कलेक्टर, दल सहायक में मंजू साहू तकनीकी सहायक, एवं छन्नूलाल सिन्हा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक गरियाबंद रहेंगे।
परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 2 प्रति में व्यापम की वेबसाइट में अपलोड की गई है, जिसको प्रिंट करके परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में लाना होगा। जिसमें एक परीक्षार्थी के लिए तथा एक व्यापम की प्रति होती है। परीक्षा हाल में दोनो प्रति साथ लाएंगे। परीक्षार्थी स्वयं के पहचान हेतु वोटर आईडी, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेस की मूल प्रति पहचान हेतु साथ लाना होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जावेगा। परीक्षा हाल में मोबाईल, केल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना लाना वर्जित है। परीक्षार्थी को अपने प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशो का पालन करना होगा।