पाण्डुका। CG News : हाई स्कूल घटकर्रा में सेवारत प्राचार्य एस .कुजूर एवं एस. हीरा नायडू का विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय परिवार के साथ बड़े संख्या में ग्रामीण छात्र/छात्राएं उपस्थित थे । विद्यालय परिवार से संजय वर्मा ,दीपक नाग , लक्ष्मी दीवान ,ओमप्रकाश साहू, उमेश साहू,वीरेंद्र साहू,टीकेश साहू,तारेंद्र निर्मलकर ,रितुपर्णा साहू,बिराजो साहू द्वारा स्मृति भेंट कर दोनों का सम्मान किया गया । शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुणित राम साहू,सरपंच पार्वती कंवर राजेन्द्र कंवर ,उप सरपंच मन्नू पटेल ,पंच सुखबाई कंवर ,पालक सदस्य ईश्वर लाल साहू,धीरपाल साहू, गेंदुराम साहू,गिरवर कश्यप ,लालजी साहू ,चेतन दीवान,ओमप्रकाश दीवान ,खुश राम पटेल,रमेश कुमार ध्रुव,गिरवर साहू,लक्ष्मण साहू,दिनेश साहू,नीलकमल साहू,आसरा, चित्रसेन निर्मलकर ,यामिनी साहू,केशर साहू,किरण विश्वकर्मा,सत्यभामा पटेल,दशोदा बाई यादव द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश वर्मा द्वारा किया गया ।
साथ ही विद्यालय का कक्षा नवमीं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया । विद्यालय में कु.देविका पिता ईश्वर साहू घटकर्रा 97% से साथ प्रथम ,कु.वीना पिता नीलकमल साहू आसरा 96% द्वितीय ,कु.मेघा पिता गौतम कुमार आसरा 93% तृतीय ,कु.रीना पिता चित्रसेन निर्मलकर चतुर्थ ,कु.दामिनी पिता लोमश राम साहू आसरा 86% पंचम व कु.वंदना पिता महेंद्र निर्मलकर घटकर्रा 84% छटवें ,कु.डाली पिता नंदकुमार घटकर्रा 80% के साथ सातवें स्थान पर रहीं ।