रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसलें बुलंद है, यहां आए दिन चोरी, हत्या और लूटपाट जैसी घटनाएं होते रहती है। वही इसी बीच आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित समता कॉलोनी में बुधवार को चार अज्ञात बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर महावीर शर्मा से 4 लाख 40 हजार रुपए कैश, मोबाइल और एक्टिवा लूटकर फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने मैनेजर की जमकर पिटाई भी कर दी।
ये भी पढ़ें : CG CRIME : ज्वेलरी शॉप में 22 लाख की चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।