रायपुर। छत्तीसगढ़ एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी खास पहचान बनाने जा रहा है। लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस TVF (द वायरल फीवर), जिसने पहले चर्चित वेब सीरीज पंचायत का निर्माण किया था, अब ग्राम चिकित्सालय नामक नई वेब सीरीज के साथ वापसी कर रहा है। यह वेब सीरीज 9 मई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ग्राम चिकित्सालय में दर्शकों को एक बार फिर ग्रामीण भारत की सरलता, खूबसूरती और सजीव संस्कृति को देखने का अवसर मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से बनी इस सीरीज में राज्य के मनमोहक गांवों और प्राकृतिक दृश्यों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है। डोंगरगढ़ (गोटिया गांव) में 27 दिन, बेमेतरा में 4 दिन, रायपुर में 1 दिन और मुंबई में केवल 1 दिन। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और विभिन्न व्यवसायों को भी नया अवसर और प्रोत्साहन मिला है।
इस वेब सीरीज का निर्माण छत्तीसगढ़ के स्थानीय टैलेंट ने किया है। एरा फिल्म्स से अमित जैन ने लाइन प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। सीरीज में 100 से अधिक जूनियर आर्टिस्ट छत्तीसगढ़ से लिए गए हैं। इन कलाकारों में रायपुर के अर्पित झा, भार्गव अयंगर, किशोर मंडल, हेमंत निषाद, नमित साहू, देवेंद्र पांडे, राज बौनिक, विनायक अग्रवाल, अनिता उपाध्याय, हरजिंदर मोतिया, भुनेश्वर साहू, लोकेश पटेल, यश मल्लो, अमर लाल वर्मा, मंदीरा नायक, राजेश भगत, स्मिता, गंगाबाई, राजबाई, कुशाल तिवारी, गुलापा, तान्या, शिखा, हेमिन, दिलेश्वरी, नीरज उके, मनीष, रवि ठाकुर, अविनाश पांडे, प्रेमा, फुलारी, रमेश बघेल, गौराराम छोटा, अमूल्यनिधि मिश्रा और कई अन्य नाम शामिल हैं।
ग्राम चिकित्सालय में न केवल एक मनोरंजक कहानी देखने को मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद मिलेगा। दर्शकों से अपील है कि 9 मई 2025 की तारीख याद रखें और इस अनूठी वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर जरूर देखें।