बिलासपुर। CG: 15 वर्षों बाद आयोजित की गई कक्षा 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। इस बार जिले में 5वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा, जो कि काफी उत्साहजनक है। वहीं 8वीं कक्षा में 78 प्रतिशत विद्यार्थी ही सफल हो पाए, जिससे शिक्षा विभाग थोड़ा चिंतित नजर आ रहा है।
परीक्षा परिणामों के विश्लेषण के बाद जिला शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि जो विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए हैं, उन्हें गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष कक्षाओं के माध्यम से पुनः शिक्षित किया जाएगा। इसके बाद जुलाई में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे वे छात्र भी अगले कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे
शिक्षा विभाग का मानना है कि वर्षों बाद परीक्षा आयोजित होने के बावजूद 5वीं कक्षा का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है, लेकिन 8वीं के नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं आने के कारण अब इस पर रणनीति बनाकर काम करने की आवश्यकता है। विभाग का उद्देश्य है कि भविष्य में परिणामों को और बेहतर बनाया जा सके।