रायगढ़। CG : ग्राम पंचायत मिड़मिड़ा के ग्रामीणों ने बार-बार बिजली लाइन टूटने की समस्या को लेकर कोंडातराई बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ग्राम सरपंच पूर्णचंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की। सरपंच ने अधिकारियों से मुलाकात कर गांव की बिजली समस्या से अवगत कराया और जल्द समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम मिड़मिड़ा के डीपा पारा बस्ती में लगे 63 केवी के ट्रांसफार्मर से पूरे बस्ती में बिजली और पेयजल की आपूर्ति होती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी इसी ट्रांसफार्मर पर निर्भर है। लेकिन इस ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी खंभों की एलटी केबल वायर अत्यंत जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले एक वर्ष से आए दिन वायर फाल्ट होने से आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में दो बच्चे बाल-बाल हादसे से बचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर 24 घंटे में एक या दो बार वायर टूटने की घटनाएं हो रही हैं।
सब स्टेशन की टीम मरम्मत कर जाती है, लेकिन कुछ ही घंटों में फिर से समस्या उत्पन्न हो जाती है। अर्थिंग की स्थिति भी खराब हो चुकी है, जिससे कई घरों में लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि पेयजल सप्लाई बाधित हो रही है, जिससे बस्ती में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है।बिजली विभाग के अधिकारियों ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने और जल्द ही सभी खंभों की केबल वायर बदलने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब स्थायी समाधान जल्द मिलेगा।