राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के जयस्तभ चौक स्थित कांग्रेस भवन के जर्जर स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुक्रवार सुबह तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। तोड़फोड़ करने को लेकर लंबे समय से कांग्रेस भवन की दुकानों में स्थापित व्यापारियों और कांग्रेस के बीच विवाद चल रहा था । कुछ माह पूर्व कांग्रेस ने यहां बनी लगभग 20 दुकानों को तोड़ने के कार्रवाई शुरू की तब व्यापारी उसके खिलाफ भाड़ा नियंत्रक कोर्ट चले जाए और वहां से तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने स्टे ला लिया था, इसके बाद मामला रायपुर के भाड़ा नियंत्रक कोर्ट पहुंचा जहां व्यापारियों का स्टे आवेदन खारिज हो गया। इसके बाद कांग्रेस द्वारा जर्जर भवन को तोड़े जाने के करवाई शुरू की गई।
इस संबंध में कांग्रेस भवन निर्माण समिति के संयोजक श्रीकिशन खंडेलवाल ने बताया कि दुकानदार कांग्रेस पार्टी के किराएदार नहीं थे, वह कब्जाधारी थे । उन्होंने कहा कि जर्जर भवन को लेकर कांग्रेस कमेटी को एसडीएम, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी से भवन तोड़ने नोटिस मिला था, लेकिन व्यापारियों के द्वारा भाड़ा नियंत्रक कोर्ट से स्टे लाने के चलते जर्जर भवन टूट नहीं पाया था । उन्होंने बताया कि इस जर्जर भवन को तोड़ने के लिए लंबी कानूनी कार्रवाई चली। व्यापारी द्वारा लिया गया स्टे खारिज होने के बाद व्यापारियों ने रेट एंड कंट्रोल ट्यूबेनल रायपुर में स्टे के लिए आवेदन लगाया लेकिन यहां बीते 28 अप्रैल को उनका आवेदन खारिज कर दिया गया, जिस पर दुकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
इधर सुबह से ही दुकान तोड़ने जेसीबी मशीन पहुंची जिसके बाद व्यापारियों का विरोध भी देखा गया। जर्जर भवन तोड़ने के आर्डर लेकर कांग्रेस कमेटी ने अपनी कार्रवाई शुरू की और कांग्रेस भवन गेट साइड से दुकानों के भवन को तोड़ना प्रारंभ किया गया ।
तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान दिनभर पुलिस बल के साथ ही कांग्रेसी पदाधिकारी डटे रहे ।