CG NEWS : रायगढ़ क्लब में आयोजित तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘द लॉन टेनिस अकैडमी’ द्वारा किया गया, जिसमें कुल 40 खिलाड़ियों ने सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में भाग लिया। प्रतियोगिता को बिगनर्स, इंटरमीडिएट और एडवांस तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था।
समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अंचल के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. राजू अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन और समाजसेवी अनूप बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र-गीत के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. राजू अग्रवाल ने अपने संबोधन में रायगढ़ के टेनिस इतिहास को याद करते हुए खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करने और खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने आयोजनकर्ता अपूर्व जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी द्वारा ग्राम लोहरसिंग में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगा।कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश जैन ने क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण देकर युवा खिलाड़ियों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रायगढ़ विधायक ओ. पी. चौधरी की पहल से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में और भी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने बैडमिंटन क्लब के सचिव सौरभ पंडा, ताइक्वांडो कोच विकास सिंह और लता श्रीवास के योगदान की भी सराहना की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।