जानकारी के अनुसार, रेत से भरे हाइवा वाहन का चालक गाड़ी को रिवर्स ले रहा था, इसी दौरान मोटरसाइकिल में बैठे संतु पाल को अपनी चपेट में ले लिया. युवक पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आरंग पुलिस ने युवक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
कहा जाता है कि कुछ दिन पहले ही राटकाट के ग्रामीणों द्वारा बरबसपुर रेत खदान से राटकाट क्षेत्र की रेत का अवैध उत्खनन करने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है. अब देखने वाली बात है कि खनिज विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.