CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नेतृत्व में शुरू किए गए सुशासन तिहार 2025 के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के दूरस्थ और बीहड़ गांवों में पहुंची। राजवाड़े ने ग्राम दूधो, बिलासपुर, भकुरा और माढ़र सहित कई पंचायतों में जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री राजवाड़े ने ग्राम दूधो में पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग को शीघ्र जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वहीं बिलासपुर पंचायत में राशन कार्ड निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री ने नामांतरण और फौती नामांतरण मामलों में ग्राम पटवारी की गड़बड़ी पर तहसीलदार को तुरंत जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। ग्राम पंचायत भकुरा और माढ़र के ग्रामीणों ने सड़क, राशन, आवास और पेंशन जैसी बुनियादी समस्याएं रखीं, जिन पर राजवाड़े ने प्रत्येक विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को तत्काल राहत दी जाए।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, जनपद सदस्य गीता सिंह, अनीता पैकरा, सरपंच कंवल प्रसाद, उपसरपंच नारायण दत्त और चितावन राजवाड़े सहित वन, कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।