रायपुर। GRAND NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के साथ अटल नगर, नवा रायपुर में रैक बैंक एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास और पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ किया। दोनों ही कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी और चेंबर के कई पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम को लेकर चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा- आज का छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर है आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक ओर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ किया है जिसमें आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड, कैशलेस भुगतान, डिजीलॉकर, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, घर बैठे रजिस्ट्री, डिजीडॉक्यूमेंट और स्वतः नामांतरण जैसी सेवाएं शामिल हैं जिससे शहरों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचल तक के व्यक्तियों को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर रैक बैंक एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास भी हुआ है जो छत्तीसगढ़ में टेक्नोलॉजी की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा।
यह समावेशी विकास प्रदेश को न केवल नई पहचान दिला रहे हैं बल्कि सुशासन के साथ सुविधाओं का विस्तार और नए रोजगार का सृजन भी कर रहे हैं।
रैक बैंक एआई डाटा सेंटर के शिलान्यास से आज माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य में आईटी, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेवाओं से जुड़े एक नए इको-सिस्टम के विकास की नींव रखी है। देश का पहला एआई डाटा सेंटर हमारे छत्तीसगढ़ में होगा यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार और जीएसटी कमिश्नर एवं आईजी (पंजीयन एवं स्टांप) पुष्पेंद्र मीणा जी का भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिनके अथक परिश्रम से यह कार्य संभव हुए हैं।
हमें पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इसी प्रकार हमारा छत्तीसगढ़ विकास को नित नई ऊंचाईयों को छूता रहेगा।
कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी जी के साथ चेंबर के कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, शंकर बजाज, राजू भाई तरवानी, प्रशांत गुप्ता, अशोक मालानी, गोविंद बाधवानी, स्वाधीन जैन, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल जी, जनक वाधवानी, पंकज चिजवानी, दिलीप इसरानी, कन्हैया गुप्ता, निलेश मूंदड़ा, श्रीनिवास रेड्डी उपस्थित रहे।