रायपुर- मांढर। CG NEWS : राजधानी रायपुर के ग्राम अकोली में मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों 6 महीना बीतने के बाद भी दूसरी किस्त जारी नहीं हुआ है। जिसके चलते हितग्राही परेशान है।रजनी धीवर नीरा यादव कुमारी रमेशरीन धीवर सुकदेव धीवर लक्ष्मी देवी पाण्डेय के नाम पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए पास हुआ है । 6 महीने पहले प्रथम किश्त की राशि के रूप में मात्र 25,000 रुपए मिली है। वहीं इन परिवारों को दूसरी किश्त की राशि के लिए पांच -छह माह से इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं इन परिवारों को मनरेगा के तहत मिलने वाली कुल 90 कार्य दिवस की मजदूरी राशि नहीं मिली है जिसके कारण मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बहुत निराशा हो रही है। क्योंकि इन हितग्राहियों को रेत, गिट्टी, सीमेंट, छड़ तथा ईंट इत्यादि सामग्रियां की उधारी राशि जमा करने संबंधित विक्रेता बार-बार तकादा कर रहे हैं। किसी तरह कई हितग्राही उधर में पैसा लेकर छत तक दीवार तो खड़ा कर दिया है। लेकिन पैसे के अभाव में छात ढलाई नहीं हो पा रहा है।
अब मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दूसरी किश्त की राशि कब तक मिलेगी इसकी जानकारी जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी नहीं दे पा रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार दीवान ने हितग्राही को दूसरी किस्त जारी करने के लिए सुशासन तिहार में आवेदन किया है । इसके अलावा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से लिखित में शिकायत किया है । लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है जिसके चलते हितग्राही जनपद पंचायत धरसीवां के चक्कर लगा रहे हैं ।