IPL 2025 CSK vs RCB : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज 52वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/5 (20) रन बनाए है, इस मुकाबले को जीतने के लिए CSK को 214 रन बनाने होंगे.
वहीं आरसीबी के ऑल-राउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने शनिवार को सीएसके के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया जो आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है. रोमारियो ने 6 छक्के और 4 चौके की बदौलत 14 गेंद में 53* रन बनाए. आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल (13 गेंद) के नाम दर्ज है.