जांजगीर-चांपा।CG NEWS : पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही की मिसाल पेश की है।
घटना 2 मई की रात की है, जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी और उसके परिजन गांव से बाहर किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान आरोपी महेंद्र बंजारे ने सुनसान घर का फायदा उठाते हुए भीतर घुसकर बालिका से अश्लील हरकतें कीं। पीड़िता के विरोध और चिल्लाने पर उसकी छोटी बहन जाग गई। खुद को फंसा देख आरोपी ने बालिका को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और डीएसपी जितेंद्र खूंटे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने महेंद्र बंजारे, निवासी रोज़न डीह थाना पामगढ़ को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।