डभरा। CG NEWS : स्वामीनी वंदनीय महिला सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में डभरा नगर पंचायत, जिला सक्ति में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 27 मार्च से प्रारंभ होकर एक माह तक चला, जिसमें शिलाई, ब्यूटी पार्लर और केक बनाने जैसी रोजगारपरक विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
इस पहल का उद्देश्य घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी एक नई पहचान स्थापित करना है। संस्था का नाम ही इस उद्देश्य को स्पष्ट करता है — महिलाओं के सहयोग और सशक्तिकरण के लिए समर्पित।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागी महिलाओं की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसके माध्यम से प्रशिक्षण की गुणवत्ता और महिलाओं की दक्षता का मूल्यांकन किया गया। परीक्षा में सफल होने वाली महिलाओं को फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान महिलाओं में एक नया आत्मविश्वास और आत्मसम्मान देखने को मिला। फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल सराहनीय है, बल्कि ग्रामीण और नगर स्तर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बन रहा है।