दिनेश नथानी, भानुप्रतापपुर। CG NEWS : भानुप्रतापपुर के हाई स्कूल मैदान में स्वर्गीय क्षितिज चोपड़ा जी की स्मृति में आयोजित अंतर्राजीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 को सायं 7 बजे हुआ। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रहा है, बल्कि भानुप्रतापपुर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी नई ऊंचाइयां दे रहा है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के प्रायोजक क्षितिज चोपड़ा ग्रुप, ॐ बिल्डर्स एंड अर्जुन कंस्ट्रक्शन हैं, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी जय मारुति क्रिकेट क्लब ने संभाली है। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष श्री निखिल सिंह राठौर इस आयोजन के संरक्षक हैं। यह प्रतियोगिता बीते 24 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और इसने अनेक स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का कार्य किया है।
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न कोनों से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया है। बेस्टमेन, बॉलर, फील्डर सहित कई उभरते हुए खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। प्रतियोगिता का माहौल बेहद जोशीला है और यह केवल खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।
तकनीक के उपयोग से आयोजन को और भी पारदर्शी बनाया गया है। मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे मैदान में उपस्थित न रह पाने वाले लोग भी ऑनलाइन इस रोमांच का हिस्सा बन पा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मैदान में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, जिसका उपयोग संदिग्ध निर्णयों की समीक्षा के लिए किया जा रहा है। इससे निर्णयों में निष्पक्षता और पारदर्शिता को बल मिल रहा है।