CG News : जांजगीर चांपा जिले के राहौद के ग्राम पंचायत बिलारी के खेत में पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया की परिजनों ने बताया की मृतक 2 तारिक से दोपहर 3 बजे अपने गांव भवतरा से निकले थे, जिसके बाद आज ग्राम बेलारी के खेत मे पति पत्नी का शव बरामद हुई है। जहां शव मिला वही पर जहर का दो डिब्बे और एक चाकू भी पुलिस ने जब्त की है। एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा होगा।