CG News : रायगढ़ जिले के बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है। विभाग ने हाल ही में दो वर्गों के कुल 66 कर्मचारियों को पदोन्नत किया है। इनमें 52 लाइन सहायकों को सहायक लाइन मैन श्रेणी-2 तथा 14 सहायक लाइन मैन श्रेणी-2 को सहायक लाइन मैन श्रेणी-1 के पद पर पदोन्नति दी गई है।
यह निर्णय कर्मचारियों की मेहनत और वर्षों की सेवा को देखते हुए लिया गया, जिससे विभाग के कामकाज को और अधिक कुशलता के साथ संचालित किया जा सके। हालांकि, विभागीय कारणों के चलते 4 लाइन सहायक और 7 सहायक लाइन मैन की पदोन्नति फिलहाल रोक दी गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा आंतरिक जांच और आवश्यक प्रक्रिया के बाद निर्णय लिया जाएगा। पदोन्नति के बाद रिक्त हुए पदों को भरने के लिए अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में बिजली विभाग बड़ी संख्या में लाइन सहायक पदों पर नई भर्तियां कर सकता है।
आपको बता दें कि वर्तमान में जिले में लाइन सहायक के 119 स्वीकृत पद हैं, जिनमें केवल 56 कर्मचारी कार्यरत थे। इसी प्रकार, सहायक लाइन मैन श्रेणी के 26 स्वीकृत पदों में से केवल 21 पद ही भरे हुए थे। यह स्थिति विभाग में लंबे समय से स्टाफ की कमी को दर्शाती है, अब पदोन्नति के बाद स्टाफ की कमी और भी हो गई है। जिससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। अब जब पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो गई है, तो विभाग को इन रिक्त पदों को शीघ्र भरने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं निर्बाध बनाया जा सके। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा जा चुका है। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकते हैं।