जांजगीर चांम्पा। CG BREAKING: जिले के सेमरा गांव के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल में बैठे फवदन लहरें 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि किशोरा गांव के रहने वाले फवदन लहरें उनके दो बेटे और एक अन्य अपने मोटरसाइकिल से नवागढ़ छड़ सीमेंट लेने आ रहे था तभी तेज हवा और पानी के वजह से नहीं ले पाए वह अपने ग्राम किशोरा वापस आ रहे थे तभी सेमरा गांव के पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी CG- 11 AB- 0919 लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दूर छीटक गए जिसमें मृतक फवदन लहरे की मौके पर ही मौत हो गई घटना कल शाम 8 बजे की है बाकी तीनों घायलों को जिला हॉस्पिटल जांजगीर में भर्ती कराया गया है नवागढ़ पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर लाश को नवागढ़ के शव ग्रह मे पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है