हाफिज खान, राजनांदगांव। NEET UG Exam 2025 : डॉक्टर बनने की तमन्ना पाले हुए भावी चिकित्सकों ने आज नीट की परीक्षा दी। नीट यूजी की इस परीक्षा के लिए राजनांदगांव शहर में व्यापक तैयारी की गई थी और पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार सभी परीक्षा केंद्र शासकीय महाविद्यालय और स्कूलों में बनाया गया। परीक्षा को लेकर काफी कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ये भी पढ़ें : CG CRIME : हिंदू युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रविवार दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हुई इस नीट की परीक्षा के लिए सुबह 11 से परीक्षा केद्रो में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया था। काफी जांच पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया । परीक्षा केन्द्रों में गड़बड़ी और सुरक्षा के मद्देनजर निर्विघ्न परीक्षा के संचलन हेतु पुलिस व्यवस्था भी की गई थी। काफी जांच पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों के भीतर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहने के अलावा मोबाइल टीम भी परीक्षा केन्द्रों का दौरा करती रही। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, डिजिटल वॉच प्रतिबंधित रहा।
वहीं प्रवेश पत्र के आधार पर ही परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को दाखिल किया गया। नीट की परीक्षा को लेकर डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहर में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । जिसके लिए प्रश्न पत्र बैंक में जमा थे, इन प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्रों में वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1842 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था, इसमें से 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 1768 परीक्षार्थियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी।