बिलासपुर। CG: नीट की परीक्षा रविवार को बिलासपुर सहित देश के कई शहरों में आयोजित की गई। इस बार एनटीए द्वारा एग्जाम में कई बड़े बदलाव किया गया था। परीक्षा का आयोजन हर वर्ष प्राइवेट स्कूल व कालेजों में किया जाता था, लेकिन पहली बार शहर के 21 शासकीय केन्द्रों में आयोजित हुई।इसके अलावा इस बार अहम बदलाव किए गए थे। जिससे परीक्षा को निष्पक्षता पूर्ण संपन्न कराई जा सके यही वजह रही कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से 2 घंटा पूर्व ही केन्द्र मी प्रवेश दिया गया ।
मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट के एग्जाम हर वर्ष लिए जाते हैं, जिसमें पूरे देश से हजारों की संख्या में अभ्यिार्थी भाग लेते हैं। इस बार उक्त परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने कई ठोस निर्णय लिए गए थे। केंद्र सरकार की एजेंसी एनटीए द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बिलासपुर के 21 केंद्रों में 7 हजार 544 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा को संपन्न कराया गया परीक्षा केदो से बाहर निकालने के बाद विद्यार्थियों को उम्मीद है कि उन्हें मेडिकल के लिए अच्छा कॉलेज मिलेगा क्योंकि परीक्षा में पूछे गए सरल प्रसन ने विद्यार्थियों के चेहरों में खुशी साफ नजर आई हालांकि अब परीक्षा के बाद परिणाम ही बताएंगे कि विद्यार्थियों को कौन सा कॉलेज मिलेगा ।हालांकि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश इसी परीक्षा के मेरिट के आधार पर तय होती है।