बिलासपुर। CG: चौक से लगे शनिचरी बाजार में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक के बाद एक तीन से चार दुकानों में अचानक स्पार्किंग के साथ शॉर्ट सर्किट की स्थिति बन गई। घटना के वक्त दुकानें ग्राहकों से भरी थीं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सतर्कता दिखाते हुए दुकानदारों ने समय रहते बिजली के स्विच बंद कर दिए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्षमता से अधिक लोड होने के कारण यह तकनीकी गड़बड़ी हुई। घटना के तुरंत बाद बाजार की बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिससे दुकानदार और ग्राहक दोनों तेज गर्मी और उमस में बेहाल हो गए। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि समय रहते कार्रवाई न होती तो बाजार में आग लगने जैसी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.