राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के ओसवाल लाइन निवासी हिमांशु साहू ने कांग्रेस नेता बृजेश शर्मा पर मारपीट अपहरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
हिमांशु साहू ने बताया कि जमीन के लेनदेन के मामले में चार- पांच लाख रुपए मुझे बृजेश शर्मा को देना है। जिसके लिए दो-तीन माह का वक्त मेरे द्वारा मांगा गया था । हिमांशु साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने गढुला क्षेत्र में मुझे पड़कर मेरी गाड़ी छीन ली और 26 हजार रुपए, अंगूठी और जबरदस्ती स्विफ्ट कर में बैठ कर मार पीट किया और रेवाडीह चौक के समीप अपने ऑफिस में ले जाकर फिर मारा। हिमांशु साहू ने कहा कि इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी को फोन करके बताया तब उनकी पत्नी पुलिस के साथ वहां पहुंची और उनकी जान बची।
हिमांशु साहू ने कहा है कि चिखली पुलिस चौकी में बृजेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर करने उन्होंने आवेदन किया है, लेकिन पुलिस सामान्य मारपीट का मामला दर्ज कर रही है जबकि यह मामला अपहरण और लूट का है । इस मामले में कांग्रेस नेता बृजेश शर्मा ने भी हिमांशु साहू के खिलाफ चिखली पुलिस चौकी में धोखाघड़ी की शिकायत की है।
इस मामले में सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है, उनके द्वारा आवेदन में बताई गई स्थिति में विरोधाभास है । मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।