बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑटो चालकों ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक छात्र की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों किसी तरह बीच-बचाव कर छात्र को छुड़ाया। इससे पहले भी शहर में ऑटो चालकों की गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यहां तक कि ऑटो चालकों ने अफसरों तक से मारपीट की है। अब नया मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, इमली पारा के शर्मा इलेक्ट्रिकल में रहकर आयुष शर्मा पढ़ाई करता है। वह रविवार रात करीब 10.45 बजे अपने भाई रोहित शर्मा और विनय शर्मा के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। तभी बाड़ी की ओर से संतू तिवारी व उसके साथी आए और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। आयुष ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच देना शुरू कर दिया।
रोज बाड़ी में ऑटो खड़ा कर शराब पीते हैं आरोपी
छात्र का आरोप है कि संतू तिवारी ने ऑटो में डंडा रखा हुआ था। उसे निकालकर प्रदीप कश्यप, निखिल कश्यप व लल्ला कौशिक ने चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकी दी। हाथ-घूंसे व डंडे से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान भाइयों व आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। चेहरे, पैर व हाथ में आयुष को चोटें आई हैं। आरोप है कि संतू तिवारी अपने साथियों के साथ रोज बाड़ी में ऑटो खड़ा कर शराब पीता हैं।