महाराष्ट्र। भारतीय रेल पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरवशाली विरासत को सम्मानित करते हुए 9 जून 2025 से ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ के माध्यम से ऐतिहासिक “छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट” पर हेरिटेज यात्रा का आयोजन करने जा रही है। यह विशेष टूर 5 रात और 6 दिनों का होगा, जिसमें मुंबई से रायगढ़, पुणे, शिवनेरी, भीमाशंकर, प्रतापगढ़ और कोल्हापुर जैसे ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।
पर्यटकों को शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े किले, मंदिर और थीम पार्क दिखाए जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य देशवासियों को वीर शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा से जोड़ना और उनके गौरवशाली इतिहास को अनुभव कराना है। अत्याधुनिक भारत गौरव ट्रेन में एसी व स्लीपर कोच सहित कुल 748 यात्रियों की क्षमता है, और इसमें होटल ठहराव, भोजन, बीमा व लोकल भ्रमण की सुविधाएं शामिल हैं.
छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट के तहत ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होकर रायगढ़ किले तक पहुंचेगी, जो शिवाजी महाराज की राजधानी रहा है। इसके बाद पुणे में पर्यटक लाल महल, कसबा गणपति और शिवसृष्टी थीम पार्क का भ्रमण करेंगे, जो शिवाजी महाराज के जीवन और संस्कृति से जुड़ी ऐतिहासिक जगहें हैं। फिर शिवनेरी किला, जो उनका जन्मस्थान है, और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर की यात्रा कराई जाएगी, जहाँ से पुणे लौटकर विश्राम किया जाएगा.
टूर के अगले चरण में प्रतापगढ़ किला और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर व पन्हाला किले का भ्रमण होगा। यह वही ऐतिहासिक स्थल हैं जहाँ शिवाजी महाराज ने अफ़ज़ल खान पर विजय प्राप्त की थी और मराठा गौरव का परचम लहराया था। पन्हाला किला शिवाजी महाराज और बाजी प्रभु देशपांडे की वीरता की याद दिलाता है। यात्रा के अंत में ट्रेन वापस मुंबई लौटेगी। भारत गौरव ट्रेन के इस अनोखे टूर में शामिल होने के लिए टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक किए जा सकते हैं.