अंगेश हिरवानी, धमतरी। CG NEWS : धमतरी जिले के साहू सदन नगरी में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के तत्वावधान में चल रहे समर कैंप क्लास के दूसरे दिन छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
6 अप्रैल, मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार साहू, सुरेंद्र कुमार नेताम, रवि शंकर साहू, कौशल प्रसाद साहू, यशपाल साहू, दूधेश्वर नाथ साहू, योगेश कुमार साहू, निशा साहू और कल्याणी साहू उपस्थित रहे।
समर कैंप में कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को मास्टर ट्रेनर शांतनु साहू (फरसियां) और रवि शंकर साहू (सांकरा) द्वारा स्पोकन इंग्लिश तथा जीवन विद्या पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को सद्गुण और अवगुण के बीच अंतर को सरल तरीके से समझाया।
इसके पश्चात उपाध्यक्ष कौशल प्रसाद साहू ने आंखों पर पट्टी बांधकर गणितीय जादू का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने बिना देखे छात्रों द्वारा सोचे गए अंकों को बताकर सभी को चकित कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को केपी साहू, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव द्वारा बिस्कुट वितरित कर स्वल्पाहार कराया गया।
द्वितीय दिवस पर छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि देखी गई, जिसमें कुल 86 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में विजय कुमार साहू (अध्यक्ष, बिरगुड्डी परिक्षेत्र) ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और यशपाल साहू ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।